थैंक्यू कलेक्टर साहब : प्रायमरी स्कूल को मिला टीवी, खेलने के लिए फिसलपट्टी और झूला... बच्चों ने अपने अंदाज में कहा धन्यवाद

प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक अजय गुप्ता की पहल से स्कूल का कायाकल्प हो गया। कलेक्टर ने स्मार्ट टीवी और खेल सामग्री उपलब्ध कराई। 

Updated On 2024-01-23 13:22:00 IST
कलेक्टर रवि मित्तल सर को धन्यवाद देते हुए बच्चे

जितेंद्र सोनी-जशपुर। इच्छाशक्ति हो, तो प्रयास सफल होती है। इस वाक्य को चरितार्थ कर दिखाया है जशपुर के प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता ने। फरसाबहार के प्राथमिक शाला फिटिंगपारा गझियाडीह में पदस्थ अजय कुमार गुप्ता के प्रयास से स्कूल का कायाकल्प हो गया है। बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट टीवी मिल गया है। साथ ही खेलने के लिए झूला और फिसलपट्टी भी स्कूल परिसर में लग गया है। 

Full View

दरअसल, अजय गुप्ता प्राथमिक शाला में लंबे समय से पदस्थ हैं। वे स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर बच्चों को कुछ न कुछ सहायता उपलब्ध कराते रहते हैं। स्कूल बैग और किताब के अलावा समय-समय पर गर्म कपड़ों का वितरण भी स्कूलों में होता रहता है। इस बार अजय गुप्ता ने प्रशासनिक स्तर पर अनुरोध कर स्कूल में निजी स्कूल की तरह खेलने और पढ़ने के लिए व्यवस्थाएं कराई है। 

Full View

कलेक्टर रवि मित्तल ने उपलब्ध कराई सामग्री
शिक्षक अजय गुप्ता ने कुछ दिन पहले ही कलेक्टर रवि मित्तल से अनुरोध किया था, कि वो स्कूली बच्चों की पढ़ाई और खेल गतिविधियों के लिए कुछ व्यवस्थाएं कराएं। कलेक्टर ने शिक्षक अजय गुप्ता के अनुरोध पर स्कूल में एक स्मार्ट टीवी, झूला और फिसल पट्टी उपलब्ध कराई है। कलेक्टर रवि मित्तल के इस पहल पर स्कूल की तरफ से प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता और बच्चों ने उनका आभार जताया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा के प्रति भी अजय गुप्ता ने आभार जताया है। 

Full View
Tags:    

Similar News