रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक : घर पर सो रही वृद्धा को उठा ले गया तेंदुआ, 100 मीटर दूर पहाड़ी में मिला शव
चनार गांव में देर रात कच्चे मकान का दरवाजा तोड़कर एक तेंदुआ 75 वर्षीय महिला को उठाकर ले गया। सुबह महिला का क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर पहाड़ी में मिला।
कांकेर। अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रूख करने लगे हैं। प्रदेश के कई इलाकों से हाथियों के उत्पात की खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं कांकेर जिले में तेंदुए का कहर जारी है। पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने वाला तेंदुआ अब इंसानों पर भी हमला करने लगा है। ताजा मामला नरहरपुर वन परिक्षेत्र का है।
दरअसल, चनार गांव में देर रात कच्चे मकान का दरवाजा तोड़कर एक तेंदुआ 75 वर्षीय महिला को उठाकर ले गया। सुबह महिला का क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर पहाड़ी में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं गांव के लोगों से अपील की गई है कि, जंगल की तरफ न जाएं।
हाथी ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात
वहीं कोरबा जिले में एक हाथी ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। इसी वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। इस दौरान एक बाइक सवार ने हाथी को छेड़ दिया। फिर हाथी ने बाइक पर हमला करने की कोशिश की तो युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जबकि हाथी ने बाइक को पटक-पटक कर तोड़ दिया। हाथी का रौद्र रूप देखकर सभी लोग डर गए और वहां पर हंगामा मच गया।
छेड़ने पर पटक-पटक कर तोड़ दी बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के कापा नवापारा में जंगल के रास्ते से आ रहे तीन हाथी सड़क पार कर रहे थे। लोगों ने हाथियों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी एक हाथी सड़क पर रूक गया और उत्पात मचाना शुरू किया। इस दौरान एक बाइक सवार हाथी के पास पहुंचा। हाथी उसे देखकर चिंघाड़ा तो बाइक सवार डर के मारे नीचे गिर गया। जब हाथी गुस्से में उसके तरफ आ रहा था तो वह उठकर जैसे-तैसे वहां से भाग गया और अपनी जान बचाई। जबकि, हाथी ने बाइक को पटक-पटक कर तोड़ दिया।