सेवानिवृत्त हुए प्रधान पाठक : सम्मान समारोह आयोजित कर उनके अच्दे कामों को किया गया याद
बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला प्रतापपुर के प्रधानपाठक को सेवानिवृत्त होने पर संकुल स्तरीय विदाई दिया गया। इस दौरान उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया, साथ ही उनके अविस्मरणीय कार्यों के संबंध में प्रकाश डाला गया।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला प्रतापपुर के प्रधान पाठक रिखी राम ठाकुर सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान संकुल स्तरीय विदाई और सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें संकुल समन्वयक प्रतापपुर सरोज कुमार कुर्रे के द्वारा कार्यक्रम के संबंध में स्वागत उद्बोधन दिया गया और प्रधान पाठक रिखी राम ठाकुर के अविस्मरणीय कार्यों के संबंध में प्रकाश डाला गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ लोक नाथ बांधे ने कहा कि रिखी राम ठाकुर का शिक्षा जगत में योगदान न केवल संकुल में बल्कि विकासखंड और जिला के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। जिन्होंने अनवरत, निर्बाध रूप से बिना कोई शिकायत के 25 वर्षों तक प्राथमिक शाला प्रतापपुर में सेवा की।
रिखी राम ठाकुर बहुत ही सरल, सहज स्वभाव के व्यक्ति है
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हितेंद्र बंजारे ने कहा की रिखी राम ठाकुर बहुत ही सरल, सहज स्वभाव के व्यक्ति है। उनका बच्चों और पालकों के साथ हमेशा से मधुर संबंध रहा है। उनकी सेवा ने हमारे विकासखंड नवागढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में गौरवान्वित किया है। बीआरसी जगजीवन साहू ने कहा कि प्रधानपाठक ठाकुर बहुत ही निष्ठावान और ईमानदार शिक्षक है। जिन्होंने पूरी तन्मयता के साथ अपनी सेवा पूर्ण की। शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट करके सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को सम्मानित किया गया। साथ में समस्त अतिथियों को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य शत्रुहन लाल खांडे ने किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ लोकनाथ बांधे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हितेंद्र बंजारे एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक नवागढ़ जगजीवन राम साहू सहित संकुल केंद्र प्रतापपुर के समस्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर के समस्त स्टाफ और ग्राम पंचायत प्रतापपुर के नवनिर्वाचित सरपंच कलिंद्री बाई शिवारे, जनपद सदस्य प्रतापपुर रितु साहू, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कमलेश राजपूत, बली सिंह ठाकुर, दीपक कुमार यादव, शिवकुमार ध्रुव, रामकमल साहू एवं शाला प्रबंधन समिति शासकीय प्राथमिक शाला प्रतापपुर, अध्यक्ष भजन सिंह राजपूत, संकुल समन्वयक, संकुल केंद्र बाघुल राजेंद्र प्रसाद रात्रे, संकुल समन्वयक बसंत घोष संकुल केंद्र हरदी, संकुल समन्वयक किशन कंवर संकुल कन्या नवागढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भास्करदीन साहू पूर्व माध्यमिक शाला प्रतापपुर के द्वारा किया गया।