बदमाशों के हौसले बुलंद : खुलेआम सड़कों पर तलवार से कर रहे केक कटिंग, हथियार लहराते हुए कर रहे स्टंटबाजी 

राजधानी रायपुर में बदमाश खुलेआम सड़क पर तलवार से केक काट कर हथियार लहराते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सामने आया है। 

Updated On 2024-12-25 10:17:00 IST
खुलेआम सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए बदमाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आए दिन इनके नए कारनामे देखने को मिल जाते हैं। इसी बीच बदमाशों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश गोगांव इलाके में सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं दोस्त के कंधे पर बैठकर जमकर हथियार भी लहरा रहे हैं। बदमाशों में जन्मदिन पर हथियार से केक काटने का भूत सवार हो गया है। आए दिन बदमाश खुलेआम सड़कों पर हथियार से केक काट रहे हैं।

रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद 

वहीं पिछले महीने रायपुर में 24 घंटे के भीतर ही तीन लोगों का मर्डर हुआ था। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का था। जहां पर आपसी विवाद के बाद युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हत्या के बाद वह अपने दोस्त के लाश के पास ही बैठा रहा।

विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई थी। इस दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर ये बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई थी। इस बीच नोहर ने संतोष पर पास ही पड़े फावड़े से सिर पर कई वार कर दिया था।

पुलिस की हिरासत में आरोपी 

नोहर के जोरदार वार से  संतोष का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोरगुल सुनकर जब आस-पास के मजदूर मौके पर पहुंचे तो नोहर अपने साथी के शव के पास ही बैठा हुआ था। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था।

Similar News