सुशासन तिहार : लोगों में उत्साह बरकरार, कवर्धा जिले में अब तक 48 हजार से अधिक आवेदन मिले 

कवर्धा जिले के ग्राम खैरबना कला में सुशासन तिहार के चौथे दिन जनचौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बात को गंभीरता से सुना। 

Updated On 2025-04-11 17:29:00 IST
कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों से कियासीधा संवाद

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश भर में 'सुशासन तिहार' मनाया जा रहा है। इसके माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर आम जनता की समस्याओं सुनी जा रही है। समस्याओं की समाधान के लिए सार्थक पहल  कर रही है। इसी कड़ी में बोड़ला ब्लॉक के ग्राम खैरबना कला में सुशासन तिहार के चौथे दिन जनचौपाल का आयोजन किया गया।

इस जनचौपाल में कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी और जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ज़मीन पर बैठकर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बात को गंभीरता से सुना। 

इसे भी पढ़े... सुशासन तिहार में मिला अनोखा आवेदन : युवक ने सीएम साय को ही हटाने की कर दी मांग, लेटर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जिले में 48 हज़ार से अधिक आवेदन मिले 

कलेक्टर ने जल्द ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। अब तक जिले में 48 हज़ार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। शुक्रवार 11 अप्रैल को आवेदन जमा करने का अंतिम दिन है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि, सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं।

Similar News