विजय जुलूस में मारपीट : विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी और उसकी बेटी को मारा, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

सूरजपुर जिले के जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 में सुमित साहू के विजय जुलूस में जमकर मारपीट हुई। उनके समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी सुनील साहू और उनकी 18 साल की बेटी के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

Updated On 2025-02-24 16:24:00 IST
विजय जुलुस में मारपीट

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 में सुमित साहू के विजय जुलूस में जमकर मारपीट हुई। जुलूस के दौरान प्रत्याशी सुमित साहू के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी सुनील साहू और उनकी 18 साल की बेटी के साथ मारपीट की। सुनील साहू भी जनपद सदस्य प्रत्याशी थे। मारपीट के बाद वे रामानुजनगर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने सुमित साहू, सागर साहू, बृजभूषण साहू, निर्मला साहू और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

रायपुर में विजय जुलूस में चली गोली 

रायपुर से देर रात गोली चलने का मामला सामने आया है। यहां के कोटा के चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास आधी रात  कांग्रेस पार्षद के विजय जश्न के दौरान फायरिंग की गई। मामले में विजयी जुलूस के बाद कार्यकर्ताओं के शोर मचाने से नाराज अकादमी संचालक ने एयरगन से फायर किया है। 

कार्यकर्ता की कमर में लगा छर्रा 

दरअसल, यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी की पार्षद पद पर जीत के बाद विजय जुलूस निकाली गई थी। इसी दौरान एयरगन से फायरिंग की गई। वहीं एयरगन फायर में भूपेश चंद्राकर नामक कांग्रेसी कार्यकर्ता के कमर में छर्रा जाकर लगा है। जिसके बाद आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अकादमी संचालक के घर पर पथराव कर दिया।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति