नगर पालिका की प्रथम परिषद बैठक : टैक्स नहीं लगाए जाने पर बनी सहमति, 40 नए कार्यों को लिया गया बजट में

सूरजपुर नगर पालिका की प्रथम परिषद बैठक आयोजित किया गया। इस वित्तीय वर्ष में 40 नए कार्य बजट में लिया गया है।

Updated On 2025-04-18 18:03:00 IST
सूरजपुर नगर पालिका की प्रथम परिषद बैठक

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर नगर पालिका की प्रथम परिषद बैठक आयोजित किया गया। इस वित्तीय वर्ष में 40 नए कार्य बजट में लिया गया है। जो 2250.00 लाख व्यय प्रस्तावित है, जिसके लिए नगरपालिका निकाय निधि व शासन से अनुदान प्राप्त किया जाएगा।

नगरपालिका के बजट में इस वर्ष कोई नया टैक्स नहीं लगाए जाने पर सहमति बनी और किसी भी तरह के टैक्स में बढ़ोतरी भी नहीं की गई है। साथ ही एक नई पहल करते हुए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है । कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता सकता है, जिसका निराकरण किया जाएगा। लोग घर बैठे अपना कार्य कर सकते हैं। 

सभी वार्डों की साफ - सफाई का रखेगें ध्यान 

नगर पालिका के अध्यक्ष कुसुम लता राजवाड़े और उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने बताया कि, नगर के विकास के लिए लगातार कार्य किया जाएगा। नगर पालिका सूरजपुर को एक अलग पहचान दिलाने के लिए इन पांच वर्षों में कार्य किए जाएंगे। इसके लिए बजट निकाय निधि के साथ शासन से लिया जाएगा। सूरजपुर नगरपालिका में स्वच्छता के लिए और अच्छे कार्य किए जाएंगे। सभी वार्डों में साफ सफाई पानी की सप्लाई और बिजली पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कुसुम लता राजवाड़े, उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी और सभी पार्षद मौजूद रहे थे। 

Similar News