पत्नी ने पति को किया किडनैप : 10 दिनों तक बना कर रखा बंधक, हाथ- पैर तोड़ डाला, पिला दिया एसिड

सूरजपुर जिले में एक पत्नी ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति को बंधक बना लिया। 10 दिनों तक उसके साथ मारपीट की गई, उसके हाथ- पैर तोड़ दिए और उसके गले को एसिड से जला दिया गया।

Updated On 2024-12-11 18:55:00 IST
जिला अस्पताल, सूरजपुर

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर  जिले में एक पत्नी ने जमीन विवाद को लेकर अपने पति को बंधक बना लिया। 10 दिनों तक उसके साथ मारपीट की गई, उसके हाथ- पैर तोड़ दिए और उसके गले को एसिड से जला दिया गया। जिसके बाद वह किसी तरह से भाग निकला और अस्पताल में भर्ती है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। लेकिन डॉक्टरों ने इसकी पुलिस को सुचना दे दी।

पीड़ित शंख लाल अगरिया ने बताया कि, उसकी पत्नी ने बीते 1 दिसंबर से बंधक बनाकर उसके पुराने घर में रखा गया था। उसकी पहली पत्नी, बहन और दामाद के साथ अन्य लोगों ने मिलकर उसे बंधक बनाकर रखा था। जहां हथौडी और हेंडहुक से उसके हाथ और पैर तोड़ दिए। यहां तक की उसके उपर एसिड भी डाल दिया था। उसे जिन्दा रखने के लिए रोज एक इंजेक्शन दिया जाता था। 

इसे भी पढ़ें... हाथियों से मिलेगी निजात : रिहायशी इलाके में प्रवेश को रोकने के लिए बनाई जा रही कार्य योजना

पिता के क्रियाकर्म के लिए जमीन को रखा था गिरवी 

पीड़ित ने आगे कहा कि, वह अपने पिता का एक ही बेटा है, उसने अपने पिता के क्रियाकर्म के लिए जमीन गिरवी रखा था। इस बात से नाराज होकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद किसी तरह से वह उनके बंधन से भाग निकला और जिला हास्पिटल में भर्ती है। फिलहाल इस मामले में पीड़ित ने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है, लेकिन डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Similar News