अवैध रेत उत्खनन : नदियों से बड़े पैमाने पर निकाली जा रही रेत, देखें VIDEO... 

सूरजपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन का काम रुकने का नाम नही ले रहा है। यहां की कई नदियों में बड़े स्तर पर इसका खेल चल रहा है। जिसमें  प्रमुख रुप से राजापुर, कुरवा प्रतापपुर की नदियां शामिल हैं। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-06 16:00:00 IST
नदी से रेत खनन करते माफिया

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन का काम रुकने का नाम नही ले रहा है। यहां की कई नदियों में बड़े स्तर पर इसका खेल चल रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से राजापुर, कुरवा प्रतापपुर की नदियां शामिल हैं। यहां की नदियों में दर्जनों गाड़ियां हमेशा लगी रहती है और अवैध रेत उत्खनन किया जाता है। 

रेत माफियाओं के द्वारा नियमों को ताक में रखकर प्रतिदिन रेत उत्खनन किया जा रहा है। लगातार रेत उत्खनन से नदियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। यहां प्रतिदिन रेत उत्खनन कर दर्जनों ट्रेक्टर, टीपर गाडियों से रेत ले जा कर बेचा जाता है। लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। बड़ी संख्या में यहां से अवैध रेत निकाली जाती है और बेच दी जाती है। 

इसे भी पढ़ें... जिंदगी के लिए खेल गया जान पर : जंगल में भालू पीछे पड़ा तो भिड़ गया बुजुर्ग, घायल होने के बावजूद भागकर बच निकला

व्यवसाइयों पर करेंगे कार्रवाई 

इस मामले को लेकर तहसीलदार समीर शर्मा ने कहा कि, मामला संज्ञान में आया है, अगर आवास निर्माण के लिए कोई पर्सनल रेत ले जाता होगा तो उसे छोड़ कर व्यवसाई जो रेत का कारोबार करते होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। 

Similar News