हाथी बने समस्या : इलाके में मचा रहे हैं उत्पात, जंगल छोड़ रिहायशी इलाकों का कर रहे रुख 

सूरजपुर जिले में हाथी अब एक बड़ी समस्या बनते जा रहा है। जिले के प्रतापपुर, प्रेम नगर और ओड़गी बिहारपुर वन परिक्षेत्र में साल भर हाथियों का दल मौजूद रहता है। 

Updated On 2024-11-16 15:14:00 IST
हाथियों का झुंड

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी अब एक बड़ी समस्या बनते जा रहा है। जिले के प्रतापपुर, प्रेम नगर और ओड़गी बिहारपुर वन परिक्षेत्र में साल भर हाथियों का दल मौजूद रहता है। लगातार हाथियों के द्वारा उत्पाद मचाया जाता है, अब यह जंगलों से निकलकर रियासी इलाकों में आने लगे हैं। इन हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया गया और घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। 

आए दिन कोई ना कोई ग्रामीण हाथी के हमले से अपनी जान गवा रहा है. कुछ दिन पहले हाथियों के हमले से बच्चों की मौत हो गई थी और मां- बाप ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। हाथियों की जनसंख्या बढ़ते जा रही है और हाथियों का दल अब रियासी इलाकों में अपना रुख कर रहे हैं। इससे शहरी लोगों में भी डर का माहौल बनता जा रहा है। जंगल के रहने वाले लोगों को जिस तरह हाथियों का सामना करना पड़ता है और यहां तक की जान भी गवाना पड़ता है। लेकिन वन विभाग और सरकार की ओर से अभी तक कोई कारगर पहल देखने को नहीं मिल रहा है। 

विभाग द्वारा उठाए जा रहे जरुरी कदम- खाद्य मंत्री 

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि, इस मुद्दे को लेकर सरकार गंभीर है और विभाग द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही योजना बनाकर काम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें... बाघ को भा गया बार का जंगल : बना लिया अपना इलाका, शिकार-पानी के साथ ही मांद का भी कर लिया जुगाड़

जनपद अध्यक्ष ने कड़ा कदम उठाने की मांग की 

इस मामले को लेकर जनपद अध्यक्ष जगत आयाम ने सरकार से कार्रवाई की मांग करते हुए कड़ा कदम उठाने की मांग की है। जिससे हाथियों के आतंक से लोगों को बचाया जा सके। 

Similar News