Summer Camp : बच्चों ने सीखा डायरी और ग्रीटिंग कार्ड्स बनाना, प्रधान पाठिका ने लू से बचने की बताई तरकीब

शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर में समर केम्प के छठवें दिन की शुरुआत हुई, जिसमें प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने लू से बचने के उपाय दिए हैं।

Updated On 2024-04-29 17:13:00 IST
शासकीय कन्या प्राथमिक शाला

बेमेतरा- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर में समर केम्प के छठवें दिन की शुरुआत हुई, जिसमें प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने लू से बचने के उपाय दिए हैं। इसके बाद सप केम्प में मौजूद बच्चों के साथ गाना गाया और बच्चों ने शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दिया है। 

समर केम्प से संबंधित चित्र बनाया

बच्चों ने शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड दिया है। उसमें समर केम्प के अनुभव को लिखा गया है। साथ ही संबंधित चित्र भी बनाया गया है। यह समर केम्प बच्चों के मनोरंजन का एक आदर्श मंच है और उनके जीवन को बेहतर बनाने का उद्देश्य है। जिसमें आउटडोर गेम संगीत कला, नृत्य कला, क्राफ्ट कार्य, गणितीय और भाषायी कौशल सिखाया जाता है।

बच्चों के मन की झिझक दूर होती है 

इस केम्प के जरिए बच्चों के मन की झिझक दूर होती है। उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। बच्चे स्वतंत्र माहौल में रुचि लेकर कुछ नया सीखते हैंl  हमारी शाला मे बच्चों को नैतिक शिक्षा भी दी जा रही हैl केम्प के आखिर में प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने सभी उपस्थित बच्चों को आइसक्रीम खिलाई। इस दौरान श्वेता वर्मा, वीणा रावटे, रमौतिन साहू समेत 16 बच्चे उपस्थित रहे।

Similar News