अधीक्षिका के खिलाफ एकजुट हुए विद्यार्थी : पद से हटाने कर रहे मांग, जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कन्या आवासीय पोटाकेबिन में पदस्थ अधीक्षिका अनीता साहनी को पद से हटाने के लिए छात्र-छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Updated On 2024-01-22 13:21:00 IST
प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर स्थित कन्या आवासीय पोटाकेबिन में पदस्थ अधीक्षिका अनीता साहनी को पद से हटाने के लिए छात्र-छात्राएं लगातार जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि, अधीक्षिका अनीता साहनी उनके साथ बदसलूकी करती हैं। इसके बावजूद छात्र-छात्राओं की मांग अनुसार राजनैतिक आश्रय और रसूखदार रिश्तेदारी के चलते अधीक्षिका को पद से हटाने के लिए प्रशासन और अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। इधर पद पर अधीक्षिका के पांव अंगद की तरह जम गए हैं।  

विद्यार्थियों के साथ जातिगत भेदभाव का आरोप

छात्र-छात्राओं की मानें तो अधीक्षिका छात्रावास की छात्राओं के साथ बदसलूकी ही नहीं करती बल्कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले मेन्यू के अनुसार भोजन में भी कटौती करती है। यही नहीं बल्कि अधीक्षिका छात्राओं के साथ जातिगत भेदभाव भी करती है। इसके अलावा जातिगत अपशब्द भी कहती है। इसी वजह से छात्र-छात्राएं रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Full View
शिकायत के बाद सिर्फ आश्वासन मिला

पहले भी छात्राओं ने कई बार जिला प्रशासन और कलेक्टर को मामले की सूचना देकर अधीक्षिका को पद से हटाने के लिए आवेदन भी दिया था। लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण यह संभव नहीं हो सका। परेशान छात्र-छात्राओं ने अधीक्षिका के खिलाफ रैली निकाली और जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली के बाद अधिकारियों ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।  

Full View
Tags:    

Similar News