बालक आश्रम में छात्र की मौत : सीने में दर्द और सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, इलाज के दौरान तोड़ा दम

बीजापुर जिले के बालक आश्रम एड़ापल्ली में अध्यनरत छात्र की मौत हो गई। बालक को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

Updated On 2025-01-17 12:54:00 IST
बालक आश्रम

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बालक आश्रम एड़ापल्ली में अध्यनरत छात्र की मौत हो गई। बालक को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, बालक आश्रम एड़ापल्ली में कक्षा दूसरी में अध्ययनरत करण दास कुरसम की मौत हो गई। वह नेशनल पार्क सेड्रा का रहने वाला है जो आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि, उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के लिए उसे भोपालपटनम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेकॉज डिमरापाल अस्पताल रिफर किया गया था। लेकिन वहां ले जाने से पहले ही करण दास की मौत हो गई। 

Similar News