तूफान ने सबकुछ तबाह कर दिया : घरों के छप्पर उड़ाए, तेज बारिश से राशन बर्बाद

कांकेर जिले के एक गांव में आंधी-तूफान गरीबों का आशियाना उड़ा ले गया। रात भर लोग दहशत में प्रकृति का प्रकोप सहते रहे।

Updated On 2024-05-25 16:15:00 IST
तूफान के बाद की स्थिति

सुमित बड़ोई-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक गांव में आंधी-तूफान गरीबों का आशियाना उड़ा ले गया। रात भर लोग दहशत में प्रकृति का प्रकोप सहते रहे। जब लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे तो तूफान के कारण उनके छत पर लगे टीन उड़ गए। इसके बाद हुई तेज बारिश ने और तबाही मचाई। 

गांव के 27 परिवार ने रात भर प्रकृति का प्रकोप सहा है। तेज आंधी-तूफान ने उनके घरों की छत पर लगे टीन को उड़ाकर काफी दूर फेंक दिया। इसके बाद हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई। घरों पर रखा राशन और सारा सामान बर्बाद हो गया। तेज हवाओं ने आसपास के पेड़ों तक को उखाड़ फेंका। 

तूफान ने मचाया तबाही

इससे गरीब ग्रामीणों की समस्या और बढ़ गई है। उन्हें खेती-किसानी के लिए खाद-बीज की व्यवस्था करना है। ऐसे में घर का उजड़ना उनके लिए बड़ी मुसीबत है। अब वे रहने के लिए घर की मरम्मत करेंगे या फिर खेती-किसानी के काम पर ध्यान देंगे। परेशान ग्रामीण सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंचे गांव 

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचे और घर-घर जाकर हुए नुकसान का जायजा लिया। जिससे कि, ग्रामीणों को मुआवजा दिया जा सके।

Similar News