स्टेट कॉम्पिटिशन में 3 छात्राओं ने मारी बाजी : उपासना साहू ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए स्थान सुरक्षित किया

बसतर में 8 से 11 सितंबर तक राज्य स्तरीय शालेय कराते चयन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में उपासना साहू ने स्वर्ण जीता। पलनी विश्वकर्मा और नेहा ने कांस्य पदक जीता।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-13 18:49:00 IST
नवापारा से कु. उपासना साहू, कु. पलनी विश्वकर्मा और कु. नेहा ने पदक प्राप्त किया

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। बस्तर संभाग की मेजबानी में 8 से 11 सितंबर तक  राज्य स्तरीय शालेय कराते चयन प्रतियोगिता एसजीएफआई का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर संभाग के कोच सेंसई राजेश गिलहरे व मैनेजर वीना सिन्हा के मार्गदर्शन में नवापारा से कु. उपासना साहू ने स्वर्ण पदक एवं कु. पलनी विश्वकर्मा ने कांस्य पदक, कु. नेहा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इनमें से प्रथम स्थान प्राप्त कर कुमारी उपासना साहू ने अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर पर शालेय कराते चयन प्रतियोगिता के लिए सुरक्षित किया हैं।

मालूम हो कि नगर कि, ये छात्राएं हरिहर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में संचालित नवापारा कराते एकेडमी की नियमित छात्राएं हैं। जिसके संचालक सेंसई राजेश गिलहरे हैं। उल्लेखनीय है कि, उक्त कराते एकेडमी ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को निखारा है। इनमें आर्या मोक्षिदा सेन, श्रद्धा साहू, पलक पाटकर,  भूमिका साहू, प्राची साहू, हिमानी साहू, कामाख्या राव, कशिश यादव, कनिष्का, भावेश वर्मा, कुलदीप गिलहरे, सोमव्रत सिन्हा तथा अन्य खिलाड़ियों ने पूर्व वर्षो में अपनी बेहतर खेल कौशल तथा प्रदर्शन से जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर जैसे विभिन्न स्तरों के कराते प्रतियोगिताओ में नवापारा नगर का नाम रौशन कर गौरवान्वित किया है।

इसे भी पढ़ें...अभी नहीं मिलेगी राहत : छत्तीसगढ़ में कल से फिर झमाझम बरसेंगे बादल, तीन दिन हो सकती है भारी बरसात

विजेताओं और प्रशिक्षक को दी गई बधाइयां

तीनो प्रतिभाशाली होनहार छात्राओं के विजेता होने पर कन्या शाला विकास समिति के अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, प्राचार्य सरिता नासरे, व्यायाम शिक्षिका ईशा बंजारे, कक्षा शिक्षिका प्रियंका साहू, तोप सिंह ध्रुव बधाई दी है। नगर के एसएजीईएस नवापारा शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन, प्राचार्य संध्या शर्मा, व्यायाम शिक्षक शिवनंदन देवांगन व मंजु देवांगन शिक्षिका पूर्व माध्य. कन्या शाला तथा सुनील साहू, संतोष वर्मा, हितेश साहू, दिनेश साहू, मनोज विश्वकर्मा, हेमलाल यदु ने तीनो छात्रा व उनके कराते प्रशिक्षक सेंसई राजेश गिलहरे सचिव,अभनपुर विकासखंड कराते संघ को बधाई दी है।

Similar News