यूथ इंटरनेशनल गेम्स में खेला बलौदाबाजार का युवा : कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा बने सोमेश साहू

बलौदाबाजार के युवा कबड्डी खिलाड़ी सोमेश साहू ने यूथ इंटरनेशनल गेम्स विश्व कबड्डी चैम्पियनशिप में जीत दर्ज कर देश को गौरान्वित किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-26 11:55:00 IST
Youth International Games

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ का कबड्डी खेल आज देश विदेश में काफी लोकप्रिय हो गया है और इस खेल से भारत का परचम विश्व में लहरा रहा है। ऐसे ही दक्षिण एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप में अंडर 19 में भारत ने पुनः जीत दर्ज की है। बलौदा बाजार के युवा कबड्डी खिलाड़ी सोमेश साहू ने देश का प्रतिनिधित्व किया और विश्व कबड्डी चैम्पियनशिप में जीत दर्ज कर अपने देश, राज्य और गाँव का नाम रौशन किया है। सोमेश साहू ने बताया कि वह ग्राम मरदा तहसील लवन का किसान परिवार का लड़का है और स्वामी आत्मानंद विघालय लवन में कक्षा 11 वी में पढ़ता है। वह बचपन से कबड्डी खेलता था पर जब छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में इसे शामिल किया तो वह और अच्छे से खेला।

राज्य स्तर पर खेलकर उसका सेलेक्शन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। जहाँ उसे देश की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और 15 से 20 अप्रैल तक दक्षिण एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप नेपाल में वह हिस्सा लिया और उसकी टीम ने फाइनल में हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम किया है।

किसी प्रकार की शासकीय सहायता प्राप्त नहीं हुई

सोमेश ने बताया की उसे किसी प्रकार की शासकीय सहायता नहीं मिला है, परिवार और जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू ने आर्थिक मदद देकर आगे भेजा है। जिले में यदि कबड्डी एकेडमी खुल जाता है तो निश्चित ही यहाँ के खिलाड़ी विश्व में नाम रोशन कर सकते हैं। 

अच्छे कोच और एकेडमी मेंबर्स की कमी 

बलौदा बाजार शुरू से ही कबड्डी खेल में अग्रणी भूमिका निभाते रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ के खिलाड़यों ने प्रतिनिधित्व किया है। और प्रतिवर्ष यहाँ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है। पर यहाँ पर अच्छे कोच व एकेडमी मेंबर की कमी यहाँ के खिलाडियों को खलती है। युवा खिलाड़ी सोमेश साहू की माँ ने बताया कि घर में सोमेश के पिताजी डांटते थे पर मैंने इसकी लगन को देख खेलने  भेजती थी आज बहुत अच्छा लग रहा है कि विश्व चैम्पियनशिप का खिताब लेकर मेरा बेटा लौटा है। अब पूरा परिवार उसकी कामयाबी से खुश है

Similar News