सांप ने काटा तो कराने लगे झाड़-फूंक : समय पर इलाज नहीं मिलने से युवक की गई जान

कवर्धा में सांप ने एक युवक को काट लिया। इसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए लेकर गए। समय से इलाज नहीं मिलने के चलते युवक की मौत हो गई। 

Updated On 2024-06-26 15:49:00 IST
मृतक को हॉस्पिटल से पिकअप में लाया गया घर

संजय यादव-कवर्धा। ग्रामीणों तक विज्ञान तो पहुंच चुका है लेकिन आज भी वे विज्ञान से ज्यादा महत्व अंधविश्वास को देते हैं। सांप काटने पर अस्पताल की जगह वे झाड़-फूंक करने वाले के पास जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कवर्धा से सामने आया है। जहां एक सांप ने युवक को काट दिया। इसके बाद परिजनों ने युवक को हॉस्पिटल ले जाने के बजाए झाड़-फूंक करवाने के लिए ले गए। समय से इलाज नहीं मिलने के चलते युवक की मौत हो गई है। यह मामला झलमला थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा के अंजना गांव में सुकलु मेरावी नाम के युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजनों ने अंधविश्वास के चलते युवक को झाड़-फूंक कराने के लिए लेकर गए। जब युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 


 

Similar News