पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कार से करोड़ों की चांदी के गहने जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से करोड़ों रुपयों के गहने जब्त किए। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Updated On 2025-01-31 15:47:00 IST
जब्त कार और गहनों से भरे बैग

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में वाहन चेकिंग के दौरान सरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हुंडई वैन्यू कार से 212 किलो से ज्यादा वजनी चांदी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ के कंचनपुर बेरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ओडिशा की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के हुंडई वेन्यू कार को रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम पप्पू साहू (26), पिता स्व० मंषाराम साहू, विश्वकर्मा चौक साहू पारा, थाना मुजगहन जिला रायपुर का रहने वाला बताया। वहीं दूसरे ने अपना नाम रामरूची पटेल (38), पिता जगन्ननाथ पटेल न्यू संतोषी नगर मुजगहन, थाना मुजगहन जिला रायपुर का रहने वाला बताया। 

जब्त चांदी की कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपये

जब पुलिस ने वाहन चेकिंग की बात की तो वे गोल-मोल जवाब देने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर अलग-अलग रंगों के छोटे-बड़े बैग में चांदी के गहने मिले। 212 किलो से ज्यादा वजनी चांदी की कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने कार और गहने जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Similar News