पेट्रोलिंग पुलिस पर मारपीट का आरोप : देर रात पीड़ितों ने थाने के बाहर किया हंगामा, देखिए Exclusive video...

अंबिकापुर जिले में नाइट पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया। 

Updated On 2024-11-30 11:22:00 IST
थाने के बाहर हंगामा करते हुए लोग

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नाइट पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस पर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप है। स्थानीय दुकानदारों और ड्यूटी से लौट रहे शासकीय शराब दुकान के कर्मचारियों सहित 6 से ज्यादा लोगों ने सीतापुर थाने के एसआई, हेड कांस्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला सीतापुर के बाजारडाड़ चौक की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोलिंग पर निकली हुई पुलिस पर लोगों ने शराब पीकर गुंडागर्दी करने और दुकान बंद कराने के नाम पर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने परिजन सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में जमकर हंगामा किया। जब सीतापुर एसडीओपी ने पीड़ितों को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ। 

Similar News