कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो पलटी : कानपुर से लौट रहे थे पुलिस वाले, पाली थाने के एसआई की मौत, दो आरक्षक घायल

सड़क हादसे में एसआई की मौत हो गई और दो आरक्षक घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Updated On 2024-11-09 12:11:00 IST
अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कोरबा जिले के पाली थाना के एसआई की सड़क की दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, पाली थाने के एसआई विलायत हुसैन सहित पांच लोग एक मामले के आरोपी की पतासाजी में उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले गए हुए थे। वहाँ से वापस लौटने के दौरान सुबह साढ़े 6 बजे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास स्थित गांव खंता पहुँचे ही थे कि सामने एक कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चलते तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित हो गई और कई मीटर घसीटते हुए पलट गई। 

घायल आरक्षक बिलासपुर रिफर 

इस हादसे में सामने की सीट पर बैठे एसआई विलायत हुसैन की दर्दनाक मौत हो गई और दो आरक्षक घायल हो गए। आरक्षक शैलेंद्र तंवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। वहीं मृतक एसआई के शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।  
 

Similar News