School Timing Change in chhattisgarh: सरकारी, निजी स्कूलों में कक्षाओं की टाइमिंग अब ये होगी, पढ़ें आदेश

झुलसाती गर्मी के तेवर देखकर बड़ा निर्णय लिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सरकारी-निजी स्कूलों के समय मे बदलाव किया है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-04-03 19:13:00 IST
इंद्रावती भवन

रायपुर। झुलसाती गर्मी को देखकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने सरकारी और निजी सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। डीपीआई ने बढ़ती गर्मी को देखते हुई ये फैसला लिया है। जारी आदेश के मुताबिक, एक पाली में संचालित प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकेंडरी कक्षाएं 7 से 11 बजे तक लगेंगी।

वहीं दो पालियों में संचालित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक कक्षाएं 7 से 11 और हायर सेकेंडरी शालाएं 11 से तीन बजे तक संचालित होंगी। ये आदेश 4 अप्रैल से मान्य होगा। पढ़ें आदेश की कापी...

Similar News