बैंक में घुसकर मैनेजर-असिस्टेंट मैनेजर की पिटाई : लोन सेटलमेंट के विवाद में तीन युवकों ने दिखाया दुस्साहस, CCTV कैद हुई वारदात

बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पर तीन युवकों ने जानलेवा हमाल कर दिया है। एसबीआई बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों को दनादन पीटा है।

Updated On 2024-07-22 15:21:00 IST
बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को पीटने वाले तीन युवक गिरफ्तार

संदिप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पर तीन युवकों ने जानलेवा हमाल कर दिया है। एसबीआई बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों को दनादन पीटा है। मारपीट को देख वहां मौजूद बाकी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि, किस तरह से तीन युवक बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। 

बता दें, लोन सेटलमेंट करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार की वजह से विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद तीन युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। यह पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का है। 

थाने में रिपोर्ट दर्ज 

एसबीआई मैनेजर अंकित भूषण लाल और फील्ड मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल ने मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद से बैंक में तनाव की स्थिति बनी हुई है और कर्मी दहशत में है। 

Similar News