साय सरकार ने डॉक्टरों पर कंसा शिकंजा : नॉन प्रैक्टिस एलाउंस लेने वाले चिकित्सकों की सूची की सार्वजनिक

साय सरकार ने चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय के लिए बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने नॉन प्रैक्टिस एलाउंस लेने वाले चिकित्सकों की सूची सार्वजनिक कर दी है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-11 11:41:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय के लिए बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने नॉन प्रैक्टिस एलाउंस लेने वाले चिकित्सकों की सूची सार्वजनिक कर दी है। अब यह सूची आमजनों के लिए वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी है। कौन चिकित्सक पात्र है और कौन नहीं है इसकी जानकारी वेबसाइट से आमजनों को मिलेगी। 

सीएम विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर आमजनों के लिए चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट पर नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (एनपीए) लेने वाले चिकित्सकों एवं चिकित्सा शिक्षकों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। इसमें कौन सा चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करने के लिए पात्र है और कौन नहीं। इसके लिए राज्य के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज और डेंटल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं चिकित्सा शिक्षकों के द्वारा एनपीए लेने अथवा नहीं लेने की जानकारी चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है।
 

Similar News