लकड़ी तस्करों पर शिकंजा : कई ट्रेक्टरों में लदी लकड़ियां जब्त, वन विभाग को पुलिस से भी मिल रहा सहयोग
छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाके सरगुजा से यूपी समेत दूसरे राज्यों में इमारती लकड़ी की तस्करी पर अब नकेल कसी जा रही है।
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। सरगुजा के बतौली क्षेत्र में इमारती लकड़ी की अंतरराज्यीय तस्करी पर कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर लकड़ी वन विभाग और पुलिस ने जब्त किया है। इस कार्रवाई के बाद तस्करों में अब डर का माहौल है।
गौरतलब है कि, बतौली के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तरप्रदेश के तस्कर लगातार सक्रिय हैं, जो भोले- भाले ग्रामीणों से सस्ती दर पर इमारती लकड़ी खरीदकर अन्य राज्यों में लगातार अवैध रूप से ले जा रहे हैं। इस संबंध में हरिभूमि डाट काम पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग अलर्ट मोड में है। वन विभाग का अमला अब तस्करों पर नजर बनाए हुए है और बतौली पुलिस विभाग भी पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार सघन जांच कर रही है।
दिन दहाड़े लकड़ी ले जाते पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रक
इसी सिलसिले सोमवार रात 1 बजे बतौली पुलिस ने पेट्रोलिंग के समय नीलगिरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई, जिस पर वन विभाग द्वारा कागजी करवाई कर ट्रैक्टर सहित लकड़ी को जब्त किया गया है। जबकि मंगलवार को दिन दहाड़े उत्तरप्रदेश के तस्कर 2 ट्रैक्टर में सेमर की लकड़ी लोड कर बतौली नगर से गुजर रहा थे, जिस पर वन विभाग के रेंजर विजय तिवारी की अगुवाई में 2 ट्रैक्टर अवैध लकड़ी तस्करों से जप्त की गई। इसे सीतापुर वन विभाग डिपो ले जाया गया है। इसके पूर्व भी नीलगिरी लोड एक ट्रैक्टर व नीलगिरी लोड एक ट्रक पर जब्ती की कारवाही की गई है।