प्रत्याशी की प्रचार गाड़ी में पकड़ाया साड़ी-कंबल : मतदाताओं में बांटने के लिए लेकर जा रहे थे, युवकों ने दबोचा 

सूरजपुर जिले में जनपद सदस्य के प्रचार पिकअप में साड़ी और कंबल पकड़ाया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है। 

Updated On 2025-02-12 11:24:00 IST
प्रत्याशी की गाड़ी में पकड़ाया कपड़ा-कंबल

नौशाद अहमद -सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जनपद सदस्य के प्रचार पिकअप में साड़ी और कंबल पकड़ाया है। वोटरों को बांटने के लिए सामान लेकर जा रहा था पिकअप। प्रत्याशी गांव केशवपुर में युवकों ने गाड़ी को पकड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के जनपद सदस्य प्रत्याशी कृष्णा कुमार साहू के पिकअप से बड़ी मात्रा में साड़ी और कंबल पकड़ाया है। उसके गांव केशवपुर के कुछ युवकों ने पकड़ा। मतदाताओं को बांटने के लिए साड़ी और कंबल लेकर जा रहे थे। फिलहाल पिकअप को रामानुजनगर थाने लाया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Similar News