संदीप लकड़ा हत्याकांड : आईजी ने निरीक्षक को किया निलंबित, धरने पर बैठा सर्व आदिवासी समाज

अंबिकापुर में संदीप लकड़ा मर्डर केस में आईजी ने एक्शन लेते हुए निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले लाइन अटैच किया गया था।  

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-27 09:43:00 IST
आईजी ने निरीक्षक को किया निलंबित

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में हुए संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है। मामले में आईजी अंकित गर्ग ने कार्यवाही करते हुए निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा को निलंबित कर दिया है। 10 दिन पहले सीतापुर टीआई निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा को आईजी ने लाइन अटैच किया था। वहीं इस मामले में परिवार के साथ सर्व आदिवासी समाज धरने पर बैठा है। 

दरअसल यह पूरा मामला सीतापुर का है। उल्लेखनीय है कि, जल जीवन मिशन योजना के तहत मैनपाट के लुरैना गांव में बनाए जा रहे फाउंडेशन के नीचे संदीप लकड़ा का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उनमें 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी बात को लेकर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया था। 

सर्व आदिवासी समाज धरने पर बैठा है

आईजी ने निरीक्षक को लाइन अटैच किया था 

सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग ने कार्यवाही करते हुए निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा निलंबित कर दिया है। वहीं 10 दिन पहले  सीतापुर टीआई निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा को आईजी ने  लाइन अटैच किया था। संदीप मर्डर केस में अब तक निरीक्षक सहित सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी तेज हुई है। 

 

Similar News