संदीप लकड़ा हत्याकांड : मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे और उसका ड्राइवर गिरफ्तार, सरेंडर करने पहुंचे थे अदालत

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी और उसका ड्राइवर पकड़ा गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-14 18:54:00 IST
पुलिस ने संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे और उसके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, दोनो को अंबिकापुर के न्यायालय से पकड़ा गया। 

दरअसल सरगुजा जिले के मैनपाट के लुरैना गांव में संदीप लकड़ा की हत्या कर पानी टंकी के लिए बने फाउंडेशन के नीचे दफन कर दिया गया था। इसके बाद से मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे और ड्राइवर फरार चल रहे थे। 

अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। अब इस पूरे मामले में कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर सरगुजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मुख्य आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने वाला है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए आरोपी अभिषेक पांडे और उसके ड्राइवर को कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी की रिमांड ले सकती हैं।

Similar News