नाबालिग के साथ दुष्कर्म : अपहरण कर ले गए और वारदात को दिया अंजाम, आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस 

सक्ती जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर बदमाशों ने दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Updated On 2025-03-16 12:10:00 IST
पुलिस थाना

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 6 बदमाश घर छोड़ने के बहाने नाबालिग को गाड़ी में बैठाकर ओडिशा की तरफ ले गए। वहां सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया। यह मामला हसौद थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाश नाबालिग का अपहरण कर ले गए और उसका दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि, उन्होंने नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठाया। फिर सुनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों ने हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Similar News