सचिन पायलट पहुंचे रायपुर : न्याय यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण पर, छत्तीसगढ़ में रायगढ़ से शुरू होगी यात्रा

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। इसके बाद वे रायगढ़ के लिए रवाना हुए। 

Updated On 2024-02-07 18:40:00 IST
रायपुर पहुंचे सचिन पायलट

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि, राहुल गांधी की कामयाब और शानदार यात्रा चल रही है। कल भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओडिशा से रायगढ़ पहुंचेगी। वहां पर यात्रा का फ्लैग चेंज होगा। उसके बाद दो दिनों का हाल्ट है। 

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, दो दिनों के हाल्ट के बाद 11 फरवरी को रायगढ़ से ही यात्रा वापस शुरू होगी। इस यात्रा को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है। कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि, राहुल गांधी किसानों, नौजवानों, आदिवासियों, दलितों और सभी वर्गों से मुलाकात करेंगे। पायलट ने कि, 13 फरवरी को अंबिकापुर में बड़ी सभा होगी। इस सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी आ सकते हैं। देश के तमाम कांग्रेस जन सभा में शामिल रहेंगे। 

प्रदेश में सरकार की वादा खिलाफी सामने आ रही है-पायलट

वहीं भाजपा द्वारा यात्रा पर सवाल उठाने पर पायलेट ने कहा कि, प्रदेश में सरकार की वादा खिलाफी सामने आ रही है। 10 सालों में मोदी सरकार से देश का हर वर्ग पीड़ित रहा। राहुल गांधी से भाजपा चिंतित है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एक ऐसा दल है जो सबसे ज्यादा बीजेपी को तनाव देता है। आने वाले समय में इंडिया अलायन्स एनडीए को हराएगा। 

Similar News