सड़क कनेक्टिविटि बढ़ाने की तैयारी : छत्तीसगढ़ से एमपी को जोड़ने के लिए केंदा घाट पर बनेगा फ्लाईओवर

छत्तीसगढ़ से एमपी को जोड़ने के लिए हाईवे निर्माण किया जाएगा। सड़क को 10 मीटर चौड़ा और रास्ते पर पड़ने वाले सभी मोड़ों को सीधा किया जाएगा।

Updated On 2025-02-04 15:57:00 IST
केंदा घाट की तस्वीर

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ से एमपी को जोड़ने के लिए हाईवे निर्माण किया जाएगा। सड़क को 10 मीटर चौड़ा और रास्ते पर पड़ने वाले सभी मोड़ों को सीधा किया जाएगा। बिलासपुर से केंवची तक केंदा घाट के 8 बड़े मोड़ों सहित मैदानी सड़कों की 50 से ज्यादा मोड़ों को सीधा किया जाएगा। इससे बिलासपुर से पेंड्रा की पहुंच तीन घंटे की जगह महज डेढ़ घंटे का रह जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि, केंदा घाट में आए दिन गाड़ियों के खराब होने से जाम लगता है। मोड़ के कारण हादसे भी होते रहते हैं। मोड़ सीधा होने पर इन समस्याओं से निजात मिलेगी। तीन चरणों में हाईवे निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में 140 करोड़ की लागत से रतनपुर से केंदा तक और दूसरे चरण में 170 करोड़ की लागत से सड़क बनाई जाएगी। तीसरे चरण में इन दोनों के बीच दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में 5 कीमी में अनुमानित 226 करोड़ की लागत से केंदा घाट फ्लाईओवर निर्माण को प्रस्तावित किया गया है।

चुनाव के बाद टेंडर जारी होने की संभावना 

चुनाव के बाद इसके टेंडर निकाले जाने की संभावना है। केंदा घाट में फ्लाईओवर की मदद से दो पहाड़ों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे घाट और मोड़ खत्म हो जाएंगे। दो जिलों बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही को जोड़ने वाली इस सड़क के पूरी तरह से बन जाने के बाद जीपीएम जिले के मुख्य पर्यटन समेत अमरकंटक, अनूपपुर, शहडोल जाना आसान हो जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के बीच बेहतर सड़क कनेक्टिविटि हो जाएगी।

Similar News