संवेदनशील इलाके में बन रहीं सड़कें : डिप्टी सीएम साव ने लिया जायजा, कलेक्टर को दिए गुणवत्तापूर्ण काम कराने के निर्देश

उपमुख्यमंत्री अरुण साव बीजापुर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील क्षेत्र में बन रहे सड़क और पुल का अवलोकन किया। साथ ही कलेक्टर को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों का निर्देश दिया।

Updated On 2024-11-19 15:41:00 IST
बीजापुर दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव

श्याम कारकू- बीजापुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव बीजापुर जिले के दौरे पर हैं। भैरमगढ़ में कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद डीप्टी सीएम साव ने नेलसनार से गंगालूर तक निर्माणधीन सड़क का जायजा लिया। उन्होंने समय पर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि, यह सड़क जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस सड़क के बनने से संवेदनशील इलाके जिला मुख्यालय से आसानी से जुड़ सकेंगे। नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले इस जिले में विभिन्न गांव स्थित है। 50 किलोमीटर की सड़क में 11 किलोमीटर तक का काम बाकी है। 

कार्यों का अवलोकन करते हुए डिप्टी सीएम साव

बीजापुर को नारायणपुर से जोड़ने वाले पुल का भी किया अवलोकन 

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 5 किलोमीटर सड़क का अवलोकन कर कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मांगों और समस्याओं के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने भैरमगढ़ ब्लॉक के फुंडरी में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया। इस उच्च स्तरीय पुल से बीजापुर और नारायणपुर जुड़ेगा। इससे बीजापुर और रायपुर की दूरी कम होगी। बीजापुर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में निर्माणाधीन यह पुल माओवादी घटनाओं में भी अंकुश लगाएगा। बांगोली और बेलनार के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा होगी। इसके साथ ही अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक स्तर पर लाभ मिलेगा। पुल निर्माण के बाद सड़कों के विस्तार के लिए सुरक्षा कैम्प स्थापित करने कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

Similar News