सड़क हादसा : ससुराल जाने के लिए निकला था युवक, खड़ी पिकअप में टकराने से हुई मौत

बाइक सवार युवक खड़ी पिकअप से टकरा गया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Updated On 2024-09-01 13:23:00 IST
खड़ी पिकअप से टकराया बाइक सवार

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बाइक सवार युवक खड़ी पिकअप से जाकर टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।  

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन का चालक किराना सामान डिलवरी करने आया था। उसने गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी की थी और सामान खाली कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक खड़ी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, आवाज दूर तक गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

मृतक

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। बताया जा रहा है कि, मृतक भरत साहू (45), पिता स्व गोविंद राम साहू, गोड़ खाम्ही का रहने वाला था। वह अपने ससुराल अचानकमार जाने के लिए निकला हुआ था इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। 

इसे भी पढ़ें : टीकाकरण के बाद दो नवजात की मौत : दो दिन पहले 7 बच्चों को लगा था टीका, 5 बच्चे सीएचसी में भर्ती

Similar News