भीषण सड़क हादसा : ट्रक में जा घुसी कार, 5 दोस्तों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने NH-130 पर कार सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई है।

Updated On 2024-12-01 12:31:00 IST
सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए

संतोष- कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर NH- 130 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। रफ्तार कार के ट्रक में घुस जाने के कारण भीषण हादसा हुआ है। वहीं इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसने उदयपुर सीएचसी जाते वक्त दम तोड़ दिया। कार में कुल 5 लोग सवार थे।

सुबह 5 बजे के आसपास हुआ हादसा 

 
दरअसल यह पूरी घटना ग्राम गुमगा अदानी गेस्ट हाउस उदयपुर के पास की है। सुबह 5 बजे रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज कार ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक घायल युवक ने अंबिकापुर अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।  वहीं हादसे में मरने वाले मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं मौके पर उदयपुर पुलिस मौजूद है। 

Similar News