ट्रेलर डिवाडर से जा टकराया : हादसे में ड्राइवर को आई गंभीर चोट, ट्रांसफार्मर लेकर पुणे से कोलकाता जा रहा था

ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर टिवाइडर से टकरा गया है। ड्राइवर को गंभीर चोट आ गई। 

Updated On 2024-06-05 15:47:00 IST
सड़क हादसा

रायपुर- राजधानी रायपुर में लगातार सड़क हादसों की जानकारी सामने आ रही है। यहां पर ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर टिवाइडर से टकरा गया है। यह हादसा रिंग रोड अशोका मिलेनियम के पास हुआ है। ट्रेलर के टकराने से उसका पीछे का हिस्सा 2 भागों में टूटता हुआ दिखाई दिया है। वैसे तो ट्रेलर ट्रांसफार्मर लेकर पुणे से कोलकाता की तरफ जा रहा था। लेकिन रायपुर के रिंग रोड अशोका मिलेनियम के पास ही हासदा हो गया और ड्राइवर को गंभीर चोट आ गई। 

ड्राइवर को आई नींद 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ है। इस दौरान ड्राइवर को अचानक से झपकी आ गई थी। जिसकी वजह से वो डिवाइडर से टकरा गया और उसे गंभीर चोट आ गई। 

केबिन का पिछला हिस्सा बुरी तरह टूटा 

इस भयानक हादसे में ड्राइवर तो बाल-बाल बच गया, लेकिन केबिन का पिछाला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया और उसी समय ट्रांसफार्मर सड़क पर जाकर बिखर गया है। 

सुबह के समय की वजह से आस-पास कोई नहीं था

सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ है। इसलिए ये तो अच्छा हुआ कि, वहां ज्यादा गाड़ियां नहीं थी। लेकिन ड्राइवर कई घंटों तक उसी जगह पर परेशान होता रहा, लेकिन कोई वहां मौजूद नहीं था। काफी देर बार उसे अस्पताल ले जाया गया। 

Similar News