एम्बुलेंस खड़े ट्रक से टकराई : दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

दंतेवाड़ा में मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-11-14 13:03:00 IST
एम्बुलेंस खड़े ट्रक से टकराई

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा से एक हादसे सामने आया है, जहां मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे किलेपाल के पास घटी, जब एम्बुलेंस किरंदुल स्थित NMDC अस्पताल से मरीज को रायपुर मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी।

8 लोग सवार थे एम्बुलेंस में, 6 गंभीर रूप से घायल

एम्बुलेंस में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें एक मरीज और मेडिकल स्टाफ के सदस्य शामिल थे। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज चल रहा है और कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें...लापरवाही : सालों पहले कई परिवार कर चुके पलायन, 45 की मृत्यु हो चुकी फिर भी मतदाता

पुलिस पहुंची मौके पर

हादसा कोडेनार थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में घायल हुए 6 लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति