उफान पर नदी-नाले : शिकायत के बाद भी नहीं बना पुल, आने- जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी
पलारी विकासखंड के कई गांवों में पुल और सड़क की समस्या है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के कई गांवों में पुल और सड़क की समस्या है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील मुख्यालय से 8 किमी. दूर पारसाडीह, गितकेरा चांपा जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाला बरसाती नाला बारिश के मौसम में ओवरफ्लो हो जाता है। लगातार हो रही बारिश के चलते नालों से 5 फीट से ऊपर पानी बह रहा है। इसके कारण तहसील मुख्यालय जाने के लिए लोगों को 10 से 15 किमी. दूर से घूम कर जाना पड़ता है। वहीं बारिश में नाले के ऊपर अधिक पानी होने के कारण लोगों का आना-जाना बंद रहता है।
इसी तरह ग्राम दतान से परसाडीह के समीप खोरसी नाला के ऊपर पुल नहीं होने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं। बरसात में नाला में पानी बढ़ते ही तहसील मुख्यालय से कई गांवो का संपर्क टूट जाता है। जिसके कारण लोगों को मजबूरी में घुमकर जाना पड़ता है। नाले के दोनो छोर पर दर्जनों ऐसे गांव हैं जिसमें ग्रामीण प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।
बलौदाबाजार : भारी बारिश के कारण नदी -नाले ऊफान पर, लोगो को हो रही परेशानी। #balodabazardistrict #heavyrains #river #Chhattisgarh pic.twitter.com/TIlCDm7c3k
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 4, 2024
लोगों की शिकयत के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ
नाले के दोनो छोर पर दर्जनों ऐसे गांव हैं जिसमें ग्रामीण प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। 10 किलोमीटर दूर सीमेंट संयंत्र है, जहां मजदूर प्रतिदिन काम करने जाते हैं। लेकिन नाले के उफान पर होने की वजह से बरसात के दिनों में लोगों को ज्यादा घूमना पड़ता है। लोगों का कहना है कि, इस समस्या के बारे में कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है। इसके बावजूद भी कुछ नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि, नेता लोग वोट लेने के समय ही आते हैं। उसके बाद गांव में क्या परेशानी उसे देखने के लिए नहीं आते।