पीएससी का संशोधित उत्तर मॉडल जारी : विभाग ने किया वेबसाइट पर अपलोड, अब इसी आधार पर होगा मूल्यांकन
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने 2023 की भर्ती परीक्षा का संशोधित उत्तर माडल जारी कर दिया है। विभाग द्वारा बाकायदा इसे पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-03-11 19:52:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने 2023 की भर्ती परीक्षा का संशोधित उत्तर माडल जारी कर दिया है। विभाग द्वारा बाकायदा इसे पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पीएससी द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि, संशोधित माडल उत्तर के आधार पर ही प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन होगा।
आपको बता दें कि, पीएससी वर्ष 2023 की परीक्षा के लिखित प्रश्न पत्र और उसके उत्तर माडल को लेकर काफी विवाद हुआ था। युवाओं की आपत्ति के बाद पीएससी ने एक बार फिर उत्तर को संशोधित किया है। आज विभाग द्वारा बाकायदा इसे पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।