छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती : विभाग ने पदों की मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव, कितना आएगा सालाना खर्च.. पढ़िए

शिक्षा विभाग इस भर्ती से पहले ही टीईटी एग्जाम भी लेने जा रहा है। मतलब यह कि, शिक्षकों की भर्ती परीक्षा और टीईटी एग्जाम लगभग साथ-साथ ही होंगे। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-02-24 14:36:00 IST
शिक्षकों की भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा विधानसभा में की गई 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के ऐलान के बाद से ही प्रदेश के युवा हर्षित हैं। विभाग ने भी भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भर्ती से पहले स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने जा रहा है। इसके लिए 7 मार्च से ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। 7 अप्रैल तक आवेदन जमा होगा और फिर 21 जुलाई को परीक्षा होगी। इसका मतलब यह हुआ कि, टीईटी और शिक्षक भर्ती परीक्षा दोनों लगभग साथ-साथ होगी।

भर्ती की तैयारियों में जुटे स्कूल शिक्षा विभाग ने पदों की मंजूरी के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। 33,059 पदों के हिसाब से शिक्षकों के वेतन पर सालाना 1692.6 करोड़ खर्च अनुमानित है। चूंकि सहायक शिक्षकों के पद सबसे अधिक हैं, इसलिए उन पर व्यय भी सबसे अधिक आएगा। 

देखिए... प्रस्ताव के मुताबिक किस ग्रेड के शिक्षक के वेतन पर कितना आएगा खर्च... 

 

Similar News