नक्सली सरकार से वार्ता को तैयार : गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर जारी किया पत्र, शर्तें क्या रखीं... पढ़िए

हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से वार्ता करने की बात रखी थी। इसपर नक्सलियों ने शर्तों के साथ हामी भरी है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-02-16 15:28:00 IST

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलवाद उन्ममूलन के लिए लगातार शासन-प्रशासन काम कर रही है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से वार्ता करने की बात रखी थी। इस पर नक्सलियों का जवाब आया है। 

बता दें कि, नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के वार्ता प्रस्ताव को बेईमानी, दमन और धोखा कहा है। नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी ने वार्ता के लिए खुले तौर पर हामी भरी है। उन्होंने वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की मांग रखी है। 

naxal press note
 

शर्तें पूरी करे सरकार, फिर होगी बात

नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने कहा कि, मुठभेड़ों और क्रॉस फायरिंग के नाम पर झूठी मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्या करना बंद करें। तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए बैरकों थाना और कैम्पों तक सीमित करें। नए कैम्प स्थापित करना बंद किया जाए और राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए। अगर सरकार हमारी इन मांगों को पूरा करती है तो हम सीधी या मोबाइल के जरिए बातचीत के लिए सामने आएंगे। 

Similar News