राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि बढ़ी : लोगों को मिली राहत, अब 15 मार्च तक मिली मोहलत

राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं करा पाए लोगों को राहत मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गई है।

Updated On 2024-02-25 11:03:00 IST
राशनकार्ड नवीनीकरण

रायपुर।  राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तारीख 25 फरवरी थी, लेकिन राज्य सरकार ने छूटे हुए हितग्राहियों को मोहलत देते हुए इसकी तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी है। अब तक प्रदेश में 15 प्रतिशत और  जिले के करीब 25 प्रतिशत राशनकार्ड धारकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। कार्डधारकों को चिंता सताने लगी थी कि उन्हें नया कार्ड और  राशन मिल पाएगा या नहीं, लेकिन अब उन्हें थोड़ी राहत मिल गई है।

इन कारणों से नहीं हो पा रहा नवीनीकरण

राशनकार्ड नवीनीकरण कराने के लिए कार्डधारकों को ऑनलाइन पोर्टल पर दो ऑप्शन दिए गए हैं। पहला, राशनकार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर और दूसरा कार्ड में चस्पा बारकोड स्कैनर। इन दोनों में से किसी भी तरीके से कार्डधारक अपने कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन कई कार्डधारकों के राशनकार्ड में चस्पा बारकोड स्कैनर पुराना हो गया है, जिसके  कारण बारकोड काम नहीं कर रहा है, वहीं कई कार्डधारकों का पंजीकृत नंबर गलत बता रहा है। इन कारणों से लोग राशन दुकान से लेकर खाद्य विभाग कार्यालयों तक के भी चक्कर लगा रहे हैं।

Similar News