रंगोली प्रतियोगिता:  डाइट के छात्रों- अध्यापकों ने बनाई रंगोली, देशभक्ति के दिखे सुंदर दृश्य

बेमेतरा में डाइट शिक्षा संसथान के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों और अध्यापकों के द्वारा सुंदर देशभक्ति रंगोली बनाई गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-14 18:00:00 IST
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बेमेतरा।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के डाइट शिक्षा संस्थान के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएलएड के छात्र अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रीयता, देशभक्ति को थीम पर  बहुत सुंदर रंगोली बनाया गया।

डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने सभी रंगोली का निरीक्षण किया साथ ही छात्रों से उनके कैरियर के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही प्राचार्य ने उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि- इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभा को निखारने का एक बहुत अच्छा अवसर भी मिलता है। और निरंतर अभ्यास से वही एक दिन विख्यात चित्रकार, पेंटर भी बन सकते है। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में व्याख्याता उषा किरण पांडेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, राजकुमार वर्मा, श्रद्धा तिवारी, कीर्ति घृतलहरे सहित द्वितीय वर्ष के सभी छात्र अध्यापक उपस्थित रहे।

Similar News