रानी सूर्यमुखी देवी मेमो. टूर्नामेंट : राजस्थान पर भारी पड़े उत्तराखंड के कप्तान, झारखण्ड ने भी दर्ज की जीत, अब सेमिफाइनल के होंगे रोचक मुकाबले
राजनांदगांव जिले में रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया फ्लडलाइट T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पुल बी के लीग मैच की शुरुआत हुई। राजस्थान पर उत्तराखंड के कप्तान भारी पड़े। वहीं झारखण्ड ने जीत दर्ज की है।
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया फ्लडलाइट T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पुल बी के लीग मैच की शुरुआत हुई। पिछले वर्ष की विजेता छत्तीसगढ़ और उपविजेता ओडिसा पहले ही पुल ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। मंगलवार को पुल बी के पहले मुकाबले में डीसीए राजनांदगांव को 8 विकेट से हराकर झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने चैंपियनशिप में जीत से खाता खोला।
वहीं क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। झारखण्ड के अरविंद कुमार और उत्तराखंड के अवनीश सुधा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वर्गीय महेंद्र सिंह बग्गा स्मृति अंशु बग्गा, तथागत पांडे, जीवन प्रकाश गौतम, अजय तिवारी, ईश्वर सिंन्हा, निशांत राठौर विकास टांटिया, सीएम मोरवी अनीश राठौर, भरत काथरानी और अशोक डागा द्वारा दिया गया। पुल बी की टीमों में सेमीफइनल के लिए रोमांचक भिड़ंत के आसार हैं। राजस्थान, उत्तराखंड और झारखण्ड की टीमों में रणजी, विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ियों की जमात शामिल है। इनमें अंडर- 19, अंडर- 23 खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल है। दिग्विजय स्टेडियम की बैटिंग पिच पर बल्लेबाजों को बेहतर मदद मिल रही है तो दूसरी ओर गेंदबाजों ने भी यहां अपना लोहा मनवाया है।
झारखण्ड के पाले में आयी पहली जीत
पहले मुकाबले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी की। टीम के टॉप आर्डर के बल्लेबाज झारखण्ड के गेंदबाजों के सामने सफल नहीं रहे। 5 वें नंबर में बल्लेबाजी करने उतरे दीपक यादव ने 44 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाये। 8 वें नंबर के बल्लेबाज शहबान खान ने भी 30 रन जोड़े। इस तरह टीम का स्कोर 6 विकेट पर 152 रन पहुंचा। झारखण्ड की ओर से मोहित कुमार, पंकज यादव ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में झारखण्ड की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी से शुरुआत की। सलामी जोड़ी अरविन्द कुमार (86 रन) और श्रेष्ट सागर (31 रन ) ने ये मैच डीसीए से छीन लिया। 17वें ओवर में झारखण्ड ने 153 रन बनाकर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
अवनीश के दोहरे प्रदर्शन के सामने राजस्थान ढेर
पुल बी के दूसरे मैच में क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आमने- सामने थे। दोनों ही टीमें बीसीसीआई टूर्नामेंट्स में जलवा बिखेर चुके खिलाडियों से सजी हुई है। माना जा रहा था कि, दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन उत्तराखंड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 109 रन पर ही ढेर कर दिया। विकास लोहिया (23 रन) और जतिन सैनी (23 रन) ही टीम के लिए रन बटोर सके। उत्तराखंड के कप्तान अवनीश सुधा ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। 110 रन के लक्ष्य के लिए मैदान में उतरे उत्तराखंड में सलामी बल्लेबाजों अवनीश सुधा (61 रन) और संस्कार रावत (31 रन) ने ही टीम की जीत तय कर दी। 13 वें ओवर में ही उत्तराखंड ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। चैंपियनशिप में दर्शकों को गगनचुंबी छक्कों के साथ आतिशी बल्लेबाजी देखने मिल रही है। गैलरी में बैठे दर्शक अगर बाल को कैच कर लेते हैं तो उन्हें रोहित रियलिटी द्वारा 2100 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
इनके बीच होंगे मैच
आज शाम 4.30 बजे -डीसीए राजनांदगांव बनाम क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के बीच खेला जायेगा। वहीं 8.30 बजे झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन बनाम राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला जायेगा।