उम्मीदवारी का जश्न... या निकला विजय जुलूस  

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम के लिए भाजपा ने पूर्व महापौर और सांसद मधुसूदन यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। उनके नाम की घोषणा के साथ ही शहर में जश्न का माहौल बन गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-01-26 15:59:00 IST

चन्द्रकान्त शुक्ला- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 26 जनवरी रविवार को महापौर पद के लिए छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। टिकट की घोषणा के साथ ही यूं तो हर प्रत्याशी के समर्थकों ने जश्न मनाया, लेकिन राजनांदगांव में टिकट मिलने का जश्न ऐसा था, मानो विजय जुलूस निकल रहा हो।

जी हां... राजनांदगांव से भाजपा ने अपने चिर-परिचित चेहरे मधुसूदन यादव को एक बार फिर से महापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। नाम की घोषणा होते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर के मानव मंदिर चौक पर आतिशबाजी शुरू कर दी। पूर्व सांसद डा. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह भी मानव मंदिर चौक पहुंचे और मधुसूदन यादव को सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंधे पर उठा लिया। महौल ऐसा था मानो विजय जुलूस निकल रहा हो। पार्षद, फिर महापौर, सांसद रह चुके मधुसूदन यादव डा. रमन सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। शहर में यह चर्चा आम थी कि, एक बार फिर से मधुसूदन यादव ही भाजपा से महापौर पद के उम्मीदवार होंगे। 

पार्टी के प्रति वफादारी का मिला ईनाम

मधुसूदन शहर ही नहीं बल्कि पूरे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में काफी जाना-माना चेहरा हैं। एक बार सांसद रहने के बाद जब अभिषेक सिंह को टिकट दिया गया तो भी मधुसूदन डा. रमन के साथ हनुमान की तरह सेवा में लगे रहे। उसके बाद जब संतोष पांडेय को सांसद पद के लिए मैदान में उतारा गया तो भी मधुसूदन पार्टी के आज्ञाकारी सिपाही की भांति पार्टी की सेवा में डटे रहे। श्री यादव की इसी वफादारी का ईनाम पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से महापौर पद का उम्मीदवार बनाकर दिया है। 

Full View
 

बतौर महापौर उनका काम लोगों को है याद

बहरहाल, यह सभी जानते हैं कि, राजनांदगांव शहर डा. रमन का गढ़ है। और उनके हनुमान यानी मधुसूदन यादव के लिए यह चुनाव कोई खास कठिनाई वाला नहीं होने जा रहा है। शहर की सियासत को समझने वाले बताते हैं कि, लोग बतौर महापौर श्री यादव के काम को आज तक भूले नहीं हैं। संभवत: इसीलिए टिकट की घोषणा होते ही मनाया गया जश्न विजय जुलूस की शक्ल में तब्दील हो गया।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति