Rajnandgaon Lok Sabha Seat : पूर्व सीएम भूपेश बघेल करेंगे नामांकन दाखिल, चुनावी सभा के बाद रैली निकालेंगे

कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।

Updated On 2024-04-02 09:51:00 IST
Bhupesh Baghel

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का मतदान तीन चरणों में होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल और तीसरा 7 मई को होने वाला है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा, जिसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल के समय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे।

बता दें, नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व सीएम और लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल स्टेट स्कूल मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद शक्ति प्रदर्शन के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर शीतला मंदिर प्रांगण में रैली का समापन करेंगे।

Similar News

कांग्रेस ने मृत व्यक्ति को बनाया मंडल अध्यक्ष: मंत्री टंकराम वर्मा ने कसा तंज, बोले- आंतरिक SIR करवाए पार्टी

नालंदा पार्ट-2 होगा ऑल इन वन: स्टडी के साथ जिम और स्पोर्ट्स जोन भी

योग आयोग से फाइलें गायब: जनसूचना अधिकारी ने लिखा- सूचना छिपाई जा रही

डॉ. रमन ने लिखा सीएम साय को पत्र: अंगदान करने वालों को राजकीय सम्मान देने का किया आग्रह

स्पंज आयरन फैट्री में बड़ा हादसा: जोरदार ब्लास्ट से 6 मजदूरों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल