राजनांदगांव या जिहादगांव : भाजपा के एक्स से मचा बवाल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के बाद भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट किया जिस पर लिखा है कि, राजनांदगांव या जिहादगांव चुनाव आपका है। 

Updated On 2024-03-12 11:41:00 IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के बाद भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट किया जिस पर लिखा है कि, राजनांदगांव या जिहादगांव चुनाव आपका। पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरू होने के साथ बवाल मच गया है। भाजपा मीडिया सेल ने आग्रह किया है कि सही विकल्प चुनें। कांग्रेस ने इसे स्तरहीन करार देते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

कार्टून में चार चेहरे दिखाए गए हैं, जो जाने पहचाने से लगते हैं। सबसे आगे भूपेश बघेल हरा झंडा लेकर दिखाए गए हैं, जिसमें जिहादी गिरोह लिखा है। साथ ही भूपेश का नाम लिखकर बोलते हुए दिखाया गया है कि भाईजान अगला नंबर राजनांदगांव का है। बीजेपी ने इस कार्टून के साथ लिखा है कि राजनांदगांव या जिहादगांव चुनाव आपका है। पोस्ट को लेकर दिनभर सियासी गलियारों में चर्चा होती रही।

भूपेश ने शुरू किया प्रचार अभियान

कांग्रेस से राजनांदगांव का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रविवार को भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के डोंगरगढ़ का दौरा किया। उन्होंने वहां पर बमलेश्वरी माता का दर्शन करने के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों से मिले। मंगलवार को भूपेश बघेल पंडरिया, खैरागढ़, कवर्धा और राजनांदगांव के विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।

यह हरकत टिप्पणी के लायक नहीं

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा यह हरकत स्तर नहीं रखती कि इस पर टिप्पणी की जाए। भाजपा मीडिया सेल ने इसे लेकर कहा, पोस्ट के माध्यम से जनता से सही विकल्प चुनने का आग्रह किया गया है।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति