तहसीलदार पर गिरी गाज : बिना सूचना दिए आए दिन दफ्तर से गायब रहने की बन गई थी आदत, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

तहसीलदार द्वारा लगातार गायब रहने के बाद आज संभागायुक्त ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। लोगों द्वारा लगातार उनके खिलाफ शिकायत की जा रही थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-11 16:06:00 IST
रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कमिश्नर महादेव कावरे ने तहसीलदार अनुज पटेल के उपर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार अनुज पटेल बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहते थे। जिससे शासकीय कार्यों में बाधा आई है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। संभागायुक्त कार्यालय से इस संबंध में आदेश भी जारी किया जा चुका है। सस्पेंड तहसीलदार को मुख्यालय आयुक्त कार्यालय रायपुर नियत किया गया है।

कमिश्नर श्री कावरे ने बताया कि, धमतरी जिले के बेलरगांव के तहसीलदार के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। तहसीलदार अनुज पटेल का बिना अनुमति या सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने के आदी होने की शिकायतें भी मिली है। उनके खिलाफ शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और रूचि नहीं होने की शिकायतें भी मिली थी। राजस्व संबंधी प्रकरणों के समाधान में न्यून प्रगति, प्रकरणों को लंबे समय तक लंबित रखने से आमजनों को भी परेशानी की शिकायत भी पटेल के विरूद्ध मिली थी। इस संबंध में धमतरी जिले के कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए थे। कमिश्नर ने बताया कि कलेक्टर से मिले प्रतिवेदन के आधार पर बेलरगांव के तहसीलदार अनुज पटेल को निलंबित किया गया है।

इसे भी पढ़ें... हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : सूचना के अधिकार के तहत पीएससी को देनी होगी सभी उत्तर पुस्तिकाएं

इन प्रावधानों के तहत किया गया सस्पेंड 

तहसीलदार अनुज पटेल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है। कमिश्नर ने तहसीलदार के विरूद्ध आरोप पत्र, आरोपों का विवरण, गवाहों की सूची, दस्तावेजों की सूची आदि तैयार कर सात दिन के भीतर कमिश्नर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी कलेक्टर धमतरी को दिए है।

Similar News