Raipur South by Election : पाँच बजे तक 46.43% मतदान

वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं। 

Updated On 2024-11-13 18:11:00 IST
शाम 5 बजे तक 46.43% हुआ मतदान

रायपुर। रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि, मतदान के लिए बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बुथ पहुंच रहे हैं। शाम 5 बजे तक 46.43% मतदान हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनीने वोटिंग की। वहीं अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी वोटिंग की। छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस मोना सेन ने भी मतदान किया। मठपुरेना पोलिंग बूथ में लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं चंगोर भाटा के पोलिंग बूथ में कांग्रेस ने वोटर्स के लिए पोहा की व्यवस्था की। वहीं कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के अपने वाहनों से लोगों को पोलिंग बूथों तक छोड़ रहे हैं। 

 

Similar News