उपचुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी : रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए मंत्री जायसवाल और शिवरतन शर्मा बनाए गए प्रभारी

भाजपा ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की घोषणा कर दी है। जहां कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को प्रभारी बनाए गए हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-07 17:27:00 IST
बीजेपी का झंडा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की घोषणा कर दी है। जहां कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को प्रभारी बनाए गए हैं। आपको बता दें कि, इस सीट से बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी। लेकिन उनके सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा की सीट खाली हो गई है। 

बीजेपी ने जारी किया आदेश

यहां देखें आदेश... 

सांसद बनने के बाद दिया इस्तीफा 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अग्रवाल ने पार्टी नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा था। रायपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक अंतर से निर्वाचित अग्रवाल ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

Similar News