सालों से जमे पुलिसवालों के तबादले : 4 सब इंस्पेक्टर और 12 पुलिसकर्मी दूसरे जिलों में भेजे गए 

अपराधों पर अंकुश की दिश में रायपुर रेंज पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सालों से जमे पुलिसकर्मियों के दूसरे जिलों में तबादला कर दिया है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-11-29 19:11:00 IST
cg police

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराधों पर नियंत्रण पाने की दिशा में पुलिस अनेक कदम उठा रही है। इन्हीं में से एक है, सालों से एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों के तबादले करना। इसी कड़ी में रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने चार उप निरीक्षकों समेत 12 पुलिस कर्मियों का तबादला दूसरे जिलों में कर दिया है। रायपुर रेंज पुलिस स्थापना बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी है। जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, उनमें से कुछ के खिलाफ आईजी को शिकायतें भी मिली थीं। 

जारी आदेश में लिखा है कि, रेंज स्थापना बोर्ड रायपुर रेंज, रायपुर के निर्णयानुसार निम्नलिखित अधि. कर्मचारियों को 'प्रशासनिक आधार' पर उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये नवीन पदस्थापना इकाई में स्थानांतरित कर पदस्थ किया जाता है। 

 

Similar News