रायपुर रेलवे स्टेशन में हादसा : अचानक लिफ्ट हुआ बंद, गेट तोड़कर लोगों को निकाला गया

राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है। लेकिन मंगलवार को रेलवे स्टेशन के परिसर में लगी लिफ्ट में अचानक खराबी आ जाने की वजह से वह बीच में ही बंद हो गई। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-06 14:42:00 IST
लिफ्ट में फंसे हुए लोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है। लेकिन मंगलवार को रेलवे स्टेशन के परिसर में लगी लिफ्ट में अचानक खराबी आ जाने की वजह से वह बीच में ही बंद हो गई और 5- 6 यात्री लिफ्ट में फंस गए। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। 

बताया जाता है कि, लिफ्ट लंबे समय से खराब चल रही थी और लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था। यहां तक कि, लिफ्ट उपयोग करने पर भी काफ़ी आवाज़ कर रही थी। आज एक साथ अधिक यात्रियों के चढ़ने की वजह से लिफ्ट बंद हो गई। जिसके बाद स्टेशन में अफरा- तफरी मच गई और किसी तरह दरवाजा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। 

Similar News